सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तार घेरा काटने को लेकर स्थित तनावपूर्ण हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी राजेश मिश्रा व डीआइजी जॉर्ज मंजूरन सहित कई अधिकारी वहां पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह फांसीदेवा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमांत पर तारघेरा कटा देखकर तैनात बीएसएफ की 55 वीं बटालियन में खलबली मच गयी.
सुबह से ही सीमांत से सटे गांव के लोगों को बीएसएफ ने घेराबंदी कर दी. इससे ग्रामवासी काफी उत्तेजित हो गये. ग्रामवासियों का आरोप है कि तस्करों व आरोपियों को पकड़ने के बजाये बीएसएफ स्थानीय नागरिकों को बेवजह परेशान कर रही है. दूसरी ओर बीएसएफ को संदेह है कि तस्कर गिरोह ने मवेशियों को सीमा पार कराने के लिये तार घेरा को काटा है. इस घटना में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सीमांत इलाके में गये और गांव वालों के साथ बैठक की.इस संबंध में बीएसएफ के डीआइजी जॉर्ज मंजूरन से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.