Advertisement
बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, पुलिस ने दर्ज किया एफआइआर
बिना हेलमेट पेट्रोल पंप में आये एकाधिक लोगों को पेट्रोल देने का आरोप ‘नो हेलमेन नो पेट्रोल’ की नीति पहले ही लागू कर चुकी है कोलकाता पुलिस कोलकाता : कोलकाता पुलिस के निर्देश को ना मानते हुए बिना हेलमेन पहने पेट्रोल पंप में आने वाले बाइक चालकों को पेट्रोल बेचने के आरोप में बेनियापुकुर थाने […]
बिना हेलमेट पेट्रोल पंप में आये एकाधिक लोगों को पेट्रोल देने का आरोप
‘नो हेलमेन नो पेट्रोल’ की नीति पहले ही लागू कर चुकी है कोलकाता पुलिस
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के निर्देश को ना मानते हुए बिना हेलमेन पहने पेट्रोल पंप में आने वाले बाइक चालकों को पेट्रोल बेचने के आरोप में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 15 फरवरी को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने महानगर के सभी पेट्रोल पंप मालिक को लिखित निर्देश जारी किया था. निर्देश की कॉपी में कहा गया था कि अगर कोई बाइक चालक बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप में तेल भरवाने आता है तो उसे तेल ना देकर वापस लौटा दिया जाये.
ऐसा करते हुए पकड़े जाने वाले पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जायेगा. ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के सर्जेंट रंजीत साहा ने बुधवार को बेनियापुकुर इलाके के एजेसीबोस रोड में स्थित एक पेट्रोल पंप में इसी निर्देश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी. आरोपी पेट्रोल पंप कर्मचारी से पूछताछ हो रही है. दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement