पटना : पटना में गरमी हर दिन बढ़ रही है. गुरुवार को अधिकतम पारा बढ़ कर 41.2 डिग्री पर पहुंच गया है. दिन भर पछुआ हवा से लोग परेशान रहते हैं. धूप ऐसी है कि मानो लोगों का शरीर जला देगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों तक पटना का मौसम ऐसा ही रहेगा और 29 अप्रैल के बाद संभावना है कि फिर से अधिकतम पारा में गिरावट हो सकती है. गरमी बढ़ने से कहीं-कहीं लो प्रेशर बनने की संभावना है. इस से कहीं-कहीं गरमी थोड़ी कम होगी. गुरुवार को भी पटना का अधिकतम पारा 41.2, गया 42.4 , भागलपुर 42.0 और पूर्णिया का 37.7 डिग्री तक गया, जिसके कारण लोगों को दिन भर परेशानी हुई.
तीखी धूप ने किया परेशान
पटना की सड़कों पर दोपहर में गरमी के कारण लोगों की भीड़ घटी है. पछुआ हवा बहने से गरमी बढ़ती जा रही है और लोगों को जलानेवाली धूप धरती तक पहुंच रही है. इस कारण से वही लोग बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें बहुत जरूरी काम है. दिन में कूलर व पंखे भी निष्प्रभावी हो रहे हैं.