11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरिमी में आयोजित हुआ 62वां रेल सप्ताह समारोह

जमालपुर : भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में गुरुवार को 62वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि निर्देशक गजानन मल्लया तथा विशिष्ट अतिथि बी जयंती मल्लया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया. निर्देशक ने कहा कि वर्ष 1953 में पहली बार देश में 16 अप्रैल […]

जमालपुर : भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में गुरुवार को 62वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि निर्देशक गजानन मल्लया तथा विशिष्ट अतिथि बी जयंती मल्लया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया. निर्देशक ने कहा कि वर्ष 1953 में पहली बार देश में 16 अप्रैल को मुंबई और ठाणे के बीच रेल चली थी, जिसको लेकर प्रति वर्ष अप्रैल महीने में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन होता है.

उन्होंने कहा कि रेलवे देश की जीवन रेखा है और सबसे सस्ता यातायात साधन भी. रेलवे को उन्नत करने के लिए रेलकर्मियों को उन्होंने टीम भावना के साथ काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इरिमी ने पिछले वर्ष देश में अपना झंडा बुलंद किया है. जिसकी तकनीकी जानकारी की प्रशंसा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, नीति आयोग के डा वीके सारस्वत, आइआइटी कानपुर के प्रो व्यास, रेलवे बोर्ड के सलाहकार मनोज पांडेय और वित्त आयुक्त शहजाद शाह

, जीएम घनश्याम सिंह तथा मेंबर रॉलिंग स्टॉक रवींद्र गुप्ता ने यहां अपने विजीट के दौरान की है. मनोज कुमार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये जबकि मंच संचालन हिमाशलय कुमार हिमांशु ने किया. मौके पर वरिष्ठ आचार्य पीके साहा, कृष्णन रामन, प्रदीप कुमार, आचार्य देवेंद्र कुमार, गौतम चौधरी, सुमन राज, जीवनपाल सिंह, डा अभ्युदय, संजय कुमार तथा एके साहा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें