8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

407 की ठोकर से महिला की मौत

पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र निवासी विंदा देवी की टाटा 407 की ठोकर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मोकरमपुर पंचायत के मोहन बढ़ियाम निवासी फरारी साह की पत्नी विंदा देवी 70 अपने घर से समस्तीपुर अपनी बेटी से मिलने निकली थी. मृतक के पुत्र मनोज साह के अनुसार वह […]

पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र निवासी विंदा देवी की टाटा 407 की ठोकर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मोकरमपुर पंचायत के मोहन बढ़ियाम निवासी फरारी साह की पत्नी विंदा देवी 70 अपने घर से समस्तीपुर अपनी बेटी से मिलने निकली थी. मृतक के पुत्र मनोज साह के अनुसार वह घर से खेत होते हुए रायल मिथिला रेस्टूरेंट के सामने एनएच 57 पर सड़क किनारे टेंपो की प्रतीक्षा कर रही थी. तभी दरभंगा से सकरी की ओर आ रही टाटा 407 ने संतुलन खो कर महिला को रौंदते हुए सड़क किनारे दस फुट गहरे गड्डे में जा गिरा. दुर्घटना के तुरंत बाद महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

बताया जाता है की महिला सकरी बाजार में ही फल की दुकान लगाती थी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लगभग दो घंटे सड़क जाम कर विरोध किया .जिसके बाद बीडीओ विभु विवेक, सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष एसएन गुप्ता समेत मुखिया आजाद साह व मुखिया राजेश पासवान समेत संजय सहनी, पवन साह आदि के प्रयास से लोगों को शांत कर उचित मुआवजा का आश्वासन दिया गया. बीडीओ विभु विवेक के बताया मृतक के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार के लिये तीन हजार व पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया की फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें