उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत युएमएस लोकमान टोला में अवैध तरीके से संयोजिका का चयन किये जाने को लेकर बीइइओ ने विद्यालय के सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है. तथा शीघ्र आमसभा कर संयोजिका को हटाने एवं संयोजिका का चयन करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को युएमएस लोकमानटोला में एमडीएम बंद था. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग को दिया था. विद्यालय के सचिव एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष को शक था
कि विद्यालय के सहायक शिक्षक ने ग्रामीणों को भड़काया है जिसे लेकर अध्यक्ष व सचिव ने विद्यालय के सहायक शिक्षक को डराने-धमकाने लगे और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में विद्यालय के सहायक शिक्षक मनिरूल शेख ने बीइइओ से लिखित शिकायत भी की है. जिसके बाद विभागीय टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया. तथा इस दौरान कई अनियमितता पायी गयी. विद्यालय के सचिव ने अवैध ढंग से अपनी पत्नी को विद्यालय मे संयोजिका नियुक्त कर दिया.
एवं अध्यक्ष ने अपनी पत्नी को रसोइया. बहरहाल बीइइओ ने विद्यालय के सचिव को स्पष्टीकरण जारी कर संयोजिका को हटाने तथा आमसभा के माध्यम से नये संयोजिका का चयन करने का निर्देश दिया है. बीइइओ सुबोध कुमार राय ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.