जामताड़ा : गायछांद- मेंझिया रोड में गुरुवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बारे में बताया जाता है कि गायछांद के समीप निरसा से जामताड़ा की ओर जा रही बाइक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मारा. जिसमें साइकिल सवार रानीगंज गांव के मोतीलाल मरांडी का हाथ टूट गया.
वहीं बाइक सवार निरसा के बैदनाथ दे की हालात गंभीर है. दोनों घायल को घटना स्थल से उठाकर जामताड़ा पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां बैदनाथ दे को प्राथमिक उपचार कर धनबाद रेफर कर दिया एवं साइकिल सवार मोतीलाल मरांडी का सदर अस्पताल में इलाज