नयी दिल्ली : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद केजरीवाल सरकार को हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति के पास दिल्ली की सरकार को हटाने का पूरा आधार है.
काटजू ने एक केस का हवाला देते हुए साफ किया कि राष्ट्रपति के पास पूरा आधार है कि आम आदमी पार्टी की नगर निगम चुनाव में हार के बाद सरकार को बर्खास्त कर दें. जस्टिस काटजू ने कहा कि स्टेट ऑफ राजस्थान बनाम यूनियन ऑफ इंडिया, एआईआर1997 एससी 1361 केस में सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने यह व्यवस्था दी थी कि अगर कोई पार्टी किसी चुनाव में बुरी तरह हार जाती है तो इसका अर्थ यह है कि अब वह पार्टी लोगों की इच्छा पर खरा नहीं उतर रही है. लोग अब पूरी तरह पार्टी के खिलाफ हो गए हैं. यह भी बताता है कि जनता और पार्टी में दूरी आ गई है.
और इसे भी पढ़ें…..मार्कंडेय काटजू ने उड़ाया बिहारियों का मजाक, भाजपा ने कहा- कांके के पागलखाने भेज दो
AAP Govt in Delhi can be dismissed pic.twitter.com/fGwUuZTW6T
— Markandey Katju (@mkatju) April 26, 2017