12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा एक्सप्रेस में जबरन चढ़े लुटेरे, विरोध करने पर यात्री को मारा चाकू

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के मुगलसराय-दानापुर रेलखंड के बनाही स्टेशन पर बेखौफ अपराधियों ने एक यात्री को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की तड़के सुबह चार बजे एक यात्री से बनाही स्टेशन पर अपराधियों ने छिनतई करने का प्रयास किया. यात्री ने जब विरोध किया तो उसे चाकू […]

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के मुगलसराय-दानापुर रेलखंड के बनाही स्टेशन पर बेखौफ अपराधियों ने एक यात्री को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की तड़के सुबह चार बजे एक यात्री से बनाही स्टेशन पर अपराधियों ने छिनतई करने का प्रयास किया. यात्री ने जब विरोध किया तो उसे चाकू मारकर भाग गये. घटना के बाद एक बार फिर दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक बनाही स्टेशन पर अप महानंदा एक्सप्रेस खड़ी थी. ठीक उसी वक्त कुछ अपराधी लूटपाट के इरादे से महानंदा एक्सप्रेस में घूस गये और यात्रियों को लूटने लगे. लूट का विरोध करने पर एक अपराधी ने यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया और अन्य यात्रियों की जमकर पिटायी की.

बताया जा रहा है कि अपराधी बोगी संख्या 4 में जबरन घूस गये थे. उन्होंने जनरल डिब्बे में सफर कर रहे आशुतोष नाम के यात्री से उसका मोबाइल और बैग छीनने की कोशिश की. जब यात्री ने लूट का विरोध किया तो उसे चाकू मार दिया. बाद में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दी और उसके बाद यात्री का प्राथमिक उपचार किया गया. रेलवे सूत्रों की मानें तो यात्री कैमूर का रहने वाला है और वह पटना से मुगलसराय जा रहा था. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में मुगलसराय और दानापुर रेलखंड पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें-
नयी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट, आरपीएफ दरोगा समेत 6 कॉन्स्टेबल सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें