Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने ताईद को मारी गोली
लड़की की शादी में तिलक का सामान खरीदने रुपये लेकर जा रहे थे कृष्ण बिहारी पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध सासाराम सदर : शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ताईद को गोली मार कर घायल कर दिया. मौके पर स्थानीय लोगों ने ताईद को इलाज के […]
लड़की की शादी में तिलक का सामान खरीदने रुपये लेकर जा रहे थे कृष्ण बिहारी
पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध
सासाराम सदर : शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ताईद को गोली मार कर घायल कर दिया. मौके पर स्थानीय लोगों ने ताईद को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भरती कराया. घटना की जानकारी देते हुए घायल ताईद कृष्ण बिहारी पाठक ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को लड़की के तिलक का सामान खरीदने के लिए एक लाख रुपये ले कर अपने निजी बाइक से सासाराम से आ रहे थे, तभी अचानक बाइक पर दो अपराधियों ने गोली मारी और मेरे सारे रुपये लूट लिये.
इस मामले में शिवसागर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चंदुनपुरा गांव के समीप ताईद कृष्ण बिहारी पाठक को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल करने की सूचना प्राप्त हुई.
लेकिन, यह मामला पारिवारिक विवाद जुड़ा हुआ है. ताईद कृष्ण बिहारी पाठक के बयान पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसी गांव के सत्येंद्र पाठक, राजीव पाठक व रिश्तेदार मुन्ना तिवारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला आपसी भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है और पैसा लूट का मामला संदिग्ध है. पुलिस इस लूट की जांच कर रही है. जांच करने के बाद ही सत्य का पता चल पायेगा. इधर, पुलिस नामजद अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement