13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे मन लगा कर पढ़ें और होनहार बनें

विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत पुस्तक वितरण समारोह मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखराहा कला में बुधवार को विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र पाठक ने की एवं संचालन शशिकांत मेहता ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुने […]

विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत पुस्तक वितरण समारोह
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखराहा कला में बुधवार को विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र पाठक ने की एवं संचालन शशिकांत मेहता ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुने पंचायत के मुखिया लालदेव राम, प्रखंड परिवर्तन दल के सदस्य अजात शत्रु प्रसाद सिन्हा, उमवि जमुने के शिक्षक मिथिलेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से 105 विद्यार्थियों के बीच पुस्तक का वितरण कर समारोह की शुरुआत की. इस मौके पर मुखिया लालदेव राम ने कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है, जिसे कोई छीन नहीं सकता.
बच्चे मन लगाकर पढ़ें और होनहार बने. स्कूलों में बच्चों को पुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, भोजन दिया जा रहा है. शिक्षक बच्चों की प्रतिभा निखारने में जुटे हुए हैं. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें. प्रखंड परिवर्तन दल के आजाद शत्रु प्रसाद सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है. नये पुस्तक से बच्चे ज्ञान प्राप्त करें और टैलेंटेड बनें.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र पाठक ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति ध्यान दें और इन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजें. स्कूल में इनके ठहराव के लिए सरकार सभी तरह की सुविधा दे रही है. शिक्षक बच्चों के भविष्य गढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हम चाहते हैं बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना और माता पिता का नाम रौशन करें. शिक्षक शशिकांत ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. शिक्षक मो सफीक ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे निखारने की जरूरत है.
इस दौरान वर्ग दो के 32, वर्ग तीन 21, वर्ग चार में 28, वर्ग 5 में 24 बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेखा कुजूर, दिनेश उरांव, शिक्षिका नूतन कच्छप, रीना कुमारी, विनिता कुमारी, शिक्षक मो. सफीक अंसारी, बाल संसद सदस्य सुमित लकड़ा, खुशबू कुमारी, पूजा कुजूर, सोनी कुमारी सहित विद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें