19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें

नामांकन के बाद अब बच्चों के ठहराव पर ध्यान देने की जरूरत: डीसी चंदवारा : विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 के समापन कार्यक्रम में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरवां में हुआ. इसमें समाज कल्याण विभाग की मंत्री लुइस मरांडी, आयुक्त उत्तरी छोटनागपुर प्रमंडल हजारीबाग दिनेशचंद्र मिश्र, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा शामिल हुए. कार्यक्रम का […]

नामांकन के बाद अब बच्चों के ठहराव पर ध्यान देने की जरूरत: डीसी
चंदवारा : विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 के समापन कार्यक्रम में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरवां में हुआ. इसमें समाज कल्याण विभाग की मंत्री लुइस मरांडी, आयुक्त उत्तरी छोटनागपुर प्रमंडल हजारीबाग दिनेशचंद्र मिश्र, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने पहले पढ़ाई, फिर विदाई और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दोहराते हुए छात्राओं की पढ़ाई पूरी करने की आवश्यकता पर बल दिया.
कमिश्नर दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि विद्यालय चलें, चलायें अभियान काफी कारगर है. उन्होंने इसकी सफलता की कामना की. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि अभियान के तहत नामांकन के बाद अब बच्चों के ठहराव पर ध्यान देने की जरूरत है. जिला शिक्षा अधीक्षक परबला खेस ने जिले के शैक्षणिक परिदृश्य व स्थिति को रखा. उन्होंने विद्यालय चलें, चलायें अभियान के लक्ष्य की जानकारी दी.
इस दौरान राज्यस्तरीय बाल समागम में प्रथम स्थान पर रही विद्यालय की छात्रा अनामिका कुमारी को सम्मानित किया गया. मौके पर डीइओ पीपी झा, एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, बीइइओ सुशील कुमार गुप्ता, कुमार राज, क्रांति कुमार चांद, उज्ज्वल कुमार मिश्र, प्रभुदेव यादव, अशोक कुमार सिन्हा, नरेश कांत वर्मा, चंदवारा बीडीओ सुनीला खलको, प्रमुख लीलावती देवी, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, सीओ नंद कुमार राम समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें