Advertisement
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया पथावरोध
हावड़ा : लिलुआ के कोना इलाके में बुधवार को पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने बनारस रोड पर पथावरोध कर दिया. इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार वार्ड के पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हर वर्ष कोना के 50 नंबर वार्ड मे पानी की […]
हावड़ा : लिलुआ के कोना इलाके में बुधवार को पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने बनारस रोड पर पथावरोध कर दिया. इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार वार्ड के पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हर वर्ष कोना के 50 नंबर वार्ड मे पानी की समस्या रहती है. इस बार गर्मी की शुरुआत में ही लोगों को फिर से पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाओं ने शिशुओं के साथ पथावरोध किया. स्थानीय लोगों के अनुसार तड़के तीन बजे से ही पानी के लिए लाइन में लग जाना पड़ता है फिर भी पानी आयेगा अथवा नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है.
वार्ड के पार्षद तिलोकेस मंडल ने कहा कि इस इलाके में पानी की समस्या हमेशा से ही रही है. इलाके में पानी की समस्या के समाधान के लिए हावड़ा नगर निगम की ओर से एक बड़ा रिजर्वर बैठाने का कार्य चल रहा है. रिजर्वर लगने के बाद पानी की समस्या खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इलाके में निगम की ओर से प्रतिदिन एक टंकी पानी भेजा जाता है, लेकिन इलाकावासी इससे संतुष्ट नहीं हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement