पुराने छात्र नहीं भरेंगे बांड
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी के दौरान बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले नये छात्रों को ही बांड के तहत जुर्माना लगेगा. पुराने छात्रों की मांगों पर स्वास्थ्य विभाग ने सहमति दे दी है और पहले यानी तीन बैच के छात्रों को इससे मुक्त कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से बुधवार को आदेश की काॅपी पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा को मिली. विभाग के इस फैसले पर पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है.
पीएमसीएच जेडीए के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार यादव ने बताया कि पुराने छात्रों को बांड से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार मांग चल रही थी. डॉ विनय ने बताया कि पांच से 15 लाख रुपये तक का जुर्माना देने का प्रावधान स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय है.
इधर दो दिन के हड़ताल के बाद बुधवार से पीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों की चहल पहल देखने को मिली. जूनियर डॉक्टर अपने-अपने काम पर लौट गये. यही वजह है कि हड़ताल के अगले दिन 2300 से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया गया.