पान का पैसा मांगने को लेकर हुआ था विवाद
अकोढ़ीगोला : स्थानीय पुलिस ने महुवरी गांव में एक पान दुकानदार के साथ विवाद में कट्टे से फायरिंग करने के आरोपित स्थानीय पिंटू पासवान को मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे आरोपित को उसके घर से पकड़ा गया है. उसी गांव के जुगेश्वर रजवार ने पिंटू सहित तीन अन्य आरोपितों पर गाली गलौज व जान मारने की नियत से कट्टा से फायरिग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
उन्होंने बताया कि आरोपीत पर पीड़िता के घर के बाहर अहलसे से कई राउंड गोली चलाने व जानलेवा हमला करने का आरोप है. उक्त विवाद पान खाने को लेकर हुआ था. जुगेश्वर रजवार पान की गुमटी चलाता है. कुछ दिन पहले सुबह में आरोपित अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और पान मांगा.
दुकानदार ने पान का पैसा मांगा तो दोनों तरफ से कहा सुनी हुई. आरोपितों ने दुकानदार को देख लेने की धमकी देते हुए चले गये. उसी दिन शाम में आरोपित तीन साथियों के साथ पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. कई गोलियां चलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है. इस घटना के मुख्य आरोपित अनिल पासवान जेल जा चुका है.