मोतिहारी : राष्ट्रीय संघर्ष मोर्चा द्वारा नक्सली हमला में मारे गये जवानों के प्रति मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. मोर्चा के युवा नेता बालमुकुंद ने सरकार से अनुरोध कर कहा कि सरकार को कड़ा रूख अपनाते हुए नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए, और यह सुनिश्चित करनी चाहिए की दोबारा ऐसी घटना ना हो और सरकार को शहिद जवानों के परिवार के लोगों को नौकरी एवं आर्थिक मदद तथा सम्मान देनी चाहिए.
मौके पर राष्ट्रीय संघर्ष मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष प्रिया रंजन चौबे उर्फ गुडडू चौबे, अध्यक्ष अजित दूबे, कुमार ओंकार, अंकित मिश्रा, मुकेश कुमार, कृष्णकांत राज, रोहित सुबोध कुमार सिन्हा, किरण कमार, राजन कुमार, ओमशिक्ति मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ हमले में मारे गये शहिदों को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्यप्त है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चािहए.