25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़पुर में 11 साल के बच्चे को बना दिया गया शिक्षक

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई की बात ठंडे बस्ते में है. इस बीच पहाड़पुर में शिक्षक नियोजन का अजीब मामला सामने आया है. प्रखंड की पूर्वी सिसवा पंचायत स्थित मदरसा ने जामिया दारुल सिसवा बाजार में नियम को ताक पर रख कर 11 साल के मोहमद […]

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई की बात ठंडे बस्ते में है. इस बीच पहाड़पुर में शिक्षक नियोजन का अजीब मामला सामने आया है. प्रखंड की पूर्वी सिसवा पंचायत स्थित मदरसा ने जामिया दारुल सिसवा बाजार में नियम को ताक पर रख कर 11 साल के मोहमद समीउल्लाह को शिक्षक के पद पर नियोजित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, सगीरा खातून (16) को भी शिक्षक के पद पर बहाल किया गया है.

इसके अलावा एक ही परिवार के कई सदस्यों को नियम को दरकिनार कर शिक्षक बना दिया गया है और ऐसे लोग वेतन भी उठाते रहे है. इसके बावजूद प्रखंड व जिला शिक्षा विभाग अनजान बना रहा. मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी से हुआ है.

बताया जाता है कि चयन कमेटी के सचिव नेजामुद्दीन आलम ने फर्जी ढंग से बंद कमरे में बहाली की है, जिसके मानदेय भुगतान में विभाग को लाखों रुपये की चपत लगी है. ऐसे में सवाल उठता है
कि क्या बगैर प्रखंड व जिला शिक्षा विभाग की जानकारी के मानदेय का भुगतान कैसे होता रहा. इसके लिए जिम्मेवार कौन? पहाड़पुर बीइओ ने बताया कि मामले की जांच की गयी है. वरीय अधिकारियों से आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर डीपीओ स्थापना नारद द्विवेदी ने कहा कि मामले में जांच का आदेश दिया गया है. दोषी कोई भी हो, उस पर कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि 162 शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र की बात सामने आने के बाद भी विभाग मात्र दो के खिलाफ ही कार्रवाई कर सका है. ऐसे में प्रति माह लाखों रुपये का मानदेय भुगतान का खेल विभागीय मिलीभगत से हो रहा है, जो गंभीर जांच का विषय है.
इनकी हुई बहाली
01 – मो. समीउल्लाह, जन्म तिथि 14 फरवरी 1981
शिक्षक पद पर नियुक्ति तिथि 01-01-1992
02- सगीरा खातून, जन्म तिथि 02-01-1966
शिक्षक पद पर नियुक्ति तिथि 01-04-1982
03 – मो सनाउल्लाह अंसारी जिनके बीए पास करने का वर्ष 1991 है, और नियुक्ति 20 अगस्त 1987 को हुई है.
04 – मनीर आलम की नियुक्ति प्रधान मौलवी के पद पर हुई है, जो चयन कमेटी के सचिव के भांजा है.
05 – सायरा खातून शिक्षिका जो सचिव की बहू है, इसके अलावे कई अन्य मामले है.
शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा
मामला मदरसा नेजामिया दारूल का
16 साल की किशोरी को भी कर दिया बहाल
डीपीओ स्थापना ने दिया मामले
की जांच का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें