स्वच्छता अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर राज्य के नोडल पदाधिकारी जतायी नाराजगी
Advertisement
शौचालय निर्माण नहीं करने पर कार्रवाई
स्वच्छता अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर राज्य के नोडल पदाधिकारी जतायी नाराजगी लाभुकों को तीन दकन में कार्य पूरा करने की चेतावनी गोड्डा : शहर के वार्डों में शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा बुधवार को नोडल पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने की. कार्य की धीमी गति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. साथ ही अलग-अलग […]
लाभुकों को तीन दकन में कार्य पूरा करने की चेतावनी
गोड्डा : शहर के वार्डों में शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा बुधवार को नोडल पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने की. कार्य की धीमी गति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. साथ ही अलग-अलग वार्डों में घुमकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रथम किस्त का भुगतान लेने वाले लाभुकों को शौचालय निर्माण करने को कहा. कहा कि हर हाल में तीन दिनों के अंदर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करें. समय बीत जाने पर राशि की वापसी होने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी.
कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिये जाने को लेकर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. राशि भी लाभुकों के खाते में दी जा रही है. ऐसे में भी लाभुक निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे है तो निश्चित रूप से चिंता का विषय है. ऐसे लाभुकों को चिह्नित किया जा चुका है. कार्य पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement