7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना कोिचंग बंद करने पर छात्रों का फूटा गुस्सा, तोड़फोड़

तिलकामांझी में है कोचिंग पुलिस भी मौके पर पहुंची भागलपुर : रोजगार की हसरत संजोये बच्चों के लिए कोचिंग का द्वार बंद होने पर हाहाकार मच गया. विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने बाहर लगे एलइडी बल्ब व कोचिंग के बाेर्ड को क्षतिग्रस्त कर कोचिंग में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद सूचना पर […]

तिलकामांझी में है कोचिंग पुलिस भी मौके पर पहुंची

भागलपुर : रोजगार की हसरत संजोये बच्चों के लिए कोचिंग का द्वार बंद होने पर हाहाकार मच गया. विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने बाहर लगे एलइडी बल्ब व कोचिंग के बाेर्ड को क्षतिग्रस्त कर कोचिंग में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद सूचना पर पहुंचे संस्थान के जिम्मेदार लोगों के आश्वासन पर छात्र शांत हुए.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए तिलकामांझी स्थित आइबीएस कोचिंग इंस्टीच्यूट में पांच दर्जन से अधिक छात्रों ने नामांकन करवाया था. बुधवार को विद्यार्थी कोचिंग पहुंचे तो वहां सूचना पढ़ माथा ठनक गया. कोचिंग के बंद होने की सूचना गेट पर चिपका दी
गयी थी.
तिलकामांझी में कोचिंग…
सालों से चल रहे कोचिंग के बंद होने से विद्यार्थी अवाक रह गये. छात्रों ने हो-हंगामा किया. तिलकामांझी थाना से पुलिस भी पहुंची. विद्यार्थियों ने फीस वापस करने के अलावा पुलिस केस दर्ज करवाने की मांग की.
50 छात्रों का नामांकन, 10 से 15 हजार फीस
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र मनीष, हिमांशु, राहुल, युवराज, अंकित, संदीप, अविनाश समेत दर्जनों छात्रों ने कहा कि रोजगार के लिए उन्होंने कोचिंग का द्वार खटखटाया था. जनवरी से फरवरी माह के बीच 50 से अधिक छात्रों ने नामांकन करवाया था. 10 से 15 हजार लिये गये थे. आज कोचिंग बंद करने की सूचना गेट पर चिपका दी गयी.
फीस वापस करने का अल्टीमेटम
विद्यार्थियों ने कहा कि अभिभावक को वह क्या जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि संस्थान की डायरेक्टर मैडम हैं. वह अब फोन भी नहीं रिसीव कर रही हैं. पुलिस से भी शिकायत की गयी है. विद्यार्थियों ने 27 अप्रैल तक फीस वापस करने का अल्टीमेटम दिया है.
शिक्षक भी छोड़ गये साथ
कोचिंग में जब बच्चे आये तो अच्छे शिक्षक थे. बच्चों ने बताया कि पैसा नहीं मिलने के कारण शिक्षक भी एक-एक कर कोचिंग छोड़ने लगे. अच्छे शिक्षकों के जाने के बाद भी उन्हें उम्मीद थी कि उनकी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब उनका भविष्य दावं पर है. रोजगार तो दूर की कौड़ी फीस के नाम पर हजारों रुपये पानी में चले गये.
छात्र पहुंचे थाना, पुलिस साथ गयी कोचिंग
कोचिंग बंद होने से नाराज छात्र शिकायत लेकर तिलकामांझी थाना पहुंचे. छात्रों ने प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले पुलिस को कोचिंग जाने का आग्रह किया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी छात्रों के साथ कोचिंग गये और वहां से कोचिंग की संचालिका शिखा से बात की. कोचिंग संचालिका ने पुलिस को बताया कि वह बाहर हैं और शुक्रवार-शनिवार तक वह वापस आ जायेंगी. वापस आने पर छात्रों से बात करेंगी. उन्होंने कोचिंग बंद किये जाने की बात को गलत बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें