प्रभात खबर आपके द्वार. करनू गांव के ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
Advertisement
गांव में सड़क व पीने का पानी नहीं
प्रभात खबर आपके द्वार. करनू गांव के ग्रामीणों ने रखी समस्याएं सरकार पंचायत में िवकास योजनाओं को संचालित करने का दावा करती है . पर महगामा के करनू गांव की हकीकत कुछ और बयां कर रही है. महगामा : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम बुधवार को महगामा के करनू […]
सरकार पंचायत में िवकास योजनाओं को संचालित करने का दावा करती है . पर महगामा के करनू गांव की हकीकत कुछ और बयां कर रही है.
महगामा : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम बुधवार को महगामा के करनू गांव पहुंची. यहां के ग्रामीण प्रभात खबर के बैनर तले एक जुट हुए और प्रभात खबर को गांव की समस्याएं सुनाई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं है. पीने के पानी भी नहीं है. लोगों सरकार की बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
यहां के लोगों को छोटी बीमारी का इलाज के लिये भी दस किमी की दूरी तय करनी पड़ता है. वही नाले का अभाव में पानी सड़क पर बहता है. इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारी सरकारी योजना का लाभ से वंचित है. गांव में पीने के पानी की समस्या गहरा गयी है. पांच कुएं सुख चुके हैं. अधिकांश चापानल खराब है. गांव मे 500 की आबादी निवास करती है. 350 से अधिक वोटर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement