12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत के अनुरूप सिलेबस करें अपडेट

विभावि में कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर सिलेबस को अपडेट करने की बात कही. धनबाद : विश्वविद्यालय में सिलेबस अपडेट हुए तीन साल से ऊपर हो गये हैं. अब जरूरत को देखते हुए उसे अपडेट करें. समय के अनुरूप अब नामांकन को आधार कार्ड के साथ जोड़ें, ताकि […]

विभावि में कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर सिलेबस को अपडेट करने की बात कही.

धनबाद : विश्वविद्यालय में सिलेबस अपडेट हुए तीन साल से ऊपर हो गये हैं. अब जरूरत को देखते हुए उसे अपडेट करें. समय के अनुरूप अब नामांकन को आधार कार्ड के साथ जोड़ें, ताकि उसका रिकार्ड ढंग से रखा जा सके. ये बातें कुलपति डॉ.गुरदीप सिंह ने कॉलेज प्राचार्यों से कही.

वह मंगलवार को विवि में प्राचार्यों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने पाठ्यक्रम के साथ-साथ कॉलेज के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए नैक एक्रिडिटेशन नहीं करा पाये कॉलेजों को चेताया भी. कुलपति ने कहा कि ऐसे कॉलेज जल्द से जल्द नैक करायें, ताकि उनकी मदद में सरकारी राशि मुहैया कराने में परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि अगर वह ढंग से कॉलेज संचालित करना चाहते हैं तो जितना जल्द हो सके नैक करा लें. इसके लिए हर संभव मदद देने के लिए विभावि तैयार है.

सीबीसीएस के तहत च्वाइस विषय तकनीकी रूप से ढंग का हो.

रिसर्च पर ध्यान दें, इसके लिए आवेदन करें.

अपने-अपने कॉलेज का एक ऐसा रिपोर्ट तैयार करें

अागामी सत्र की क्या तैयारी है, क्या है मास्टर रूटीन, लेक्चर प्लान.

रजिस्ट्रेशन को लेकर खुद या विवि को परेशानी न झेलना पड़े.

सेमेस्टर सिस्टम के आलोक में इंटरनल परीक्षा का मार्क्स समय पर भेज दें, ताकि रिजल्ट निकालने में विलंब न हो.

पीजी कर लेने वालों के लिए रिसर्च बेहद जरूरी है. इस बात का विशेष ध्यान रखें.

विभावि में जो रिसर्च सेंटर खुला है, उसका अधिक से अधिक लाभ उठायें.

इनवायरमेंटल स्टडी के तर्ज पर धीरे-धीरे व्यवस्था का आकलन कर परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार करें.

याद रहे गेस्ट टीचर्स व अन्य कर्मियों की नियुक्ति के लिए जो प्रस्ताव भेजें, वह पूरी तरह से स्वीकृत पद के अगेंस्ट में हो, तभी उस पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें