14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्री राम, जय श्री हनुमान से गूंजा इलाका

बालीडीह : बालीडीह स्थित रेलवे गोल श्री रामदूत हनुमान मंदिर प्रांगण से 1100 कलश के साथ महिला व युवतियां भक्ति जागरण मंडली में झूमती हुईं, यात्रा में शामिल हुईं. इसके साथ ही पांच दिवसीय श्री श्री हनुमत महायज्ञ मंगलवार से शुरू हो गया. जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो […]

बालीडीह : बालीडीह स्थित रेलवे गोल श्री रामदूत हनुमान मंदिर प्रांगण से 1100 कलश के साथ महिला व युवतियां भक्ति जागरण मंडली में झूमती हुईं, यात्रा में शामिल हुईं. इसके साथ ही पांच दिवसीय श्री श्री हनुमत महायज्ञ मंगलवार से शुरू हो गया. जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. यात्रा रेलवे कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्र होते हुए, बी टाइप हनुमान मंदिर पहुंची. जहां कलश में जलाभिषेक कर यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए, गोविंद मार्केट, बियाडा, कुर्मीडीह आदि क्षेत्र से गुजरी. क्षेत्र भ्रमण के बाद कलश यात्रा वापस यज्ञ मंडप पहुंची, जहां भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यजमान श्री कुणाल रंजन सिंह व पत्नी साधना सिंह की अगुआई में कलश यात्रा निकाली गयी. उद‍्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. प्रो दिनेश कु मिश्र व सुश्री रश्मि शास्त्री झांसी द्वारा देर शाम भजन कीर्तन व प्रवचन किया जायेगा. महायज्ञ की सफलता के लिए आचार्य संतश्री शंकर बाबा, पं अनिल पाठक आदि लगे हुए हैं.
आयोजन में शामिल
महायज्ञ के मुख्य संरक्षक कुणाल रंजन सिंह, मुरलीधर शर्मा, परमानन्द साह, श्री प्रसाद, नवल किशोर शुक्ला, निराला शर्मा, मनोज कु सिंह, अखिलेश जायसवाल, मनोज सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजकुमार गोराई, सुशील साह, धीरज कुमार, लखन भगत, वीरेंद्र कुमार, रवि झा, विकास कुमार, विक्की सिंह, सुशील सिंह, अजीत सिंह, दिनेश कुमार, मुकुल सिंह आदि.
महायज्ञ के साथ पूजनोत्सव कार्यक्रम
प्रतिदिन : पूजन हवन एवं वेद पाठ, श्री रामचरित मानस पाठ, भजन एवं प्रवचन.
रुद्राभिषेक श्रीराम राज्याभिषके , श्रृंगार, पूजन, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें