21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद मकान का ताला तोड़ चार लाख की संपत्ति चोरी

शादी में कोलकाता गया था परिवार पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के हरिमंदिर गली दरिबाज बहादुर लेन में रहनेवाले राकेश कपूर के बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार कोलकाता में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हो गया […]

शादी में कोलकाता गया था परिवार
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के हरिमंदिर गली दरिबाज बहादुर लेन में रहनेवाले राकेश कपूर के बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार कोलकाता में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हो गया था.
घटना के संबंध में पीड़ित के छोटे भाई शरद कपूर ने बताया कि मंगलवार की सुबह पौने सात बजे देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला कटा है और दरवाजा सटा है, तो भाई को फोन पर सूचना दी. इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो रूम का ताला कटा था और कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद भाई ने चौक थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दल को बुलाया गया है. इनकी मदद से जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमराें को भी खंगाला जा रहा है
दूसरी ओर, पीड़ित राकेश कपूर ने फोन पर बताया कि अलमारी में करीब छह हजार रुपये व रोजमर्रा में इस्तेमाल आनेवाले सोने-चांदी के गहने रखे थे. इनके अलावा पूजा घर से चांदी की कटोरी व सिक्का के साथ पीतल- कांसे के बरतन समेत अन्य सामान गायब हैं. बाकी आने के बाद ही आकलन कर सकेंगे. फिलहाल पुलिस मामले में जांच-पड़ताल की बात कह रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुपर्व के दरम्यान हरिमंदिर गली व बाल लीला गुरुद्वारा के पास सीसीटीवी कैमरे लगे था, जो खोल लिये गये हैं. जबकि सिख संगत का बाल लीला से तख्त साहिब रात भर आना-जाना लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें