केयू. एफिलिएशन कमेटी की बैठक में हुआ िनर्णय
Advertisement
14 कॉलेजों को अनुमति तीन का प्रस्ताव लंबित
केयू. एफिलिएशन कमेटी की बैठक में हुआ िनर्णय चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के संबद्धता कमेटी की बैठक मंगलवार को विवि सभागार में हुई. इसमें 14 महाविद्यालयों की ओर से नये सत्र के लिए किए गए आवेदन के आधार पर अलग-अलग पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए सशर्त संबद्धता प्रदान की गयी. इसमें कुछ महाविद्यालयों को नामांकन […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के संबद्धता कमेटी की बैठक मंगलवार को विवि सभागार में हुई. इसमें 14 महाविद्यालयों की ओर से नये सत्र के लिए किए गए आवेदन के आधार पर अलग-अलग पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए सशर्त संबद्धता प्रदान की गयी. इसमें कुछ महाविद्यालयों को नामांकन शुरू करने से पहले तक शर्त पूरी करने के लिए कहा गया. वहीं कुछ कॉलेजों को दो वर्ष तक का समय दिया गया. बैठक में तीन कॉलेजों के प्रस्ताव को लंबित रखा गया.
कहा गया कि इन कॉलेजों की ओर से शर्तों को पूरी करने के बाद प्रस्ताव पर अगली बैठक में विचार किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. इस दौरान प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ शुक्ला महंती, डॉ केसी डे, कुलसचिव डॉ एससी दास समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इन कॉलेजों को सशर्त अनुमति : जीआइआइटी, बिष्टुपुर, जैन कॉलेज, जमशेदपुर, मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, बिष्टुपुर, एक्सआइटीइ, गम्हरिया, करीम सिटी कॉलेज, साकची ,एजेकेएस कॉलेज ,जेकेएम कॉलेज ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, सालबनी, जेकेएस कॉलेज, मानगो ,नोवामुंडी कॉलेज, नोवामुंडी, पटमदा कॉलेज, पटमदा, एनएसआइबीएम, पोखारी, शिवरंजन खां कॉलेज ,चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज ,मैरीलेंड इंजीनियरिंग कॉलेज
इन कॉलेजों का प्रस्ताव लंबित रखा गया: श्रीराम कॉलेज,एमबीएनएस चाकुलिया,स्वामी विवेकानंद कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement