चिकित्सकों ने लगायी काली पट्टी स्थानीय लोगों ने निकाला मार्च
Advertisement
एसकेएमसीएच हंगामा
चिकित्सकों ने लगायी काली पट्टी स्थानीय लोगों ने निकाला मार्च मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में मेडिकल छात्रों, एंबुलेंस चालकों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद तनाव को खत्म करने के लिए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी आशीष आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम अहियापुर थाना पर शांति समिति की बैठक हुई. […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में मेडिकल छात्रों, एंबुलेंस चालकों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद तनाव को खत्म करने के लिए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी आशीष आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम अहियापुर थाना पर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसकेएमसीएच के आसपास के क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. सभी ने वरीय पदाधिकारी को एक-एक कर अपनी बात कही. साथ ही माहौल को शांत करने के लिए सुझाव दिया.
ये थे मांग व सुझाव
एसकेएमसीएच के मुख्य द्वार पर गेट लगे. टूटी चहारदीवारी की मरम्मत हो. एसकेएमसीएच के बाहर एंबुलेंस की पार्किंग की व्यवस्था हो. बिचौलिये पर कार्रवाई हो. अस्पताल में कैंटिंग की व्यवस्था हो. सीटी स्कैन सहित सभी जांच अस्पताल में ही हों. प्राथमिकी अभियुक्तों पर कार्रवाई की जाये. आइएनए के गाइडलाइन के अनुसार एक स्थानीय प्रतिनिधि के साथ टीम गठित हो, जो प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करे. वरीय डॉक्टर के हस्ताक्षर पर ही मरीज को रेफर किया जाये. रात के ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सेंट्रल टेबल पर रहें, ताकि मरीज को कोई परेशानी नहीं हो. एसकेएमसीएच के आसपास बने निजी अस्पताल जो मानक के विरुद्ध हैं, उन पर कार्रवाई हो.
भिखनपुर मुखिया सुरेश पासवान ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पंचायत के एक मरीज को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. उसे निजी अस्पताल में भरती कर दिया गया. उसके इलाज का खर्च चंदा वसूल कर अस्पताल में पहुंचाया. इसके बाद उसका नाम कटा. वहीं कुछ प्रतिनिधियों ने बताया कि एसकेएमसीएच के आसपास बने निजी अस्पताल में एसकेएमसीएच के ही डॉक्टर पाटर्नरशिप में काम करते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच हो. अस्पताल व कॉलेज के लैब में काम कर रहे कुछ कर्मियों ने अपना जांच घर खोल रखा है. इसकी भी जांच हो. स्वच्छ वातावरण का महौल तैयार करें. एसडीओ व डीएसपी ने बताया कि सभी सुझाव को जिलाधिकारी के समझ रखा जायेगा.
मौके पर थानाध्यक्ष विजय पासवान, पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह, झपहां मुखिया नंदलाल साह, गरहा मुखिया भरत राय, भिखनपुर मुखिया सुरेश पासवान, सहवाजपुर मुखिया मो इनायत, सरपंच बिरजू साह, दादर मुखिया, झपहां मझौलिया मुुखिया गुलशन खातून, बाड़ा जगन्नाथ प्रतिनिधि प्रमोद राम, गणेश कुमार, प्रामोद कुमार, बीएमपी के जयनाथ राम, सरपंच संतोष कुमार, कमलेश सिंह, यसवंत सिंह, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि लोगों व डॉक्टरों के बीच तनाव को खत्म करने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी है. इसमें सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे हैं. डीएसपी नगर अाशीष आनंद ने बताया कि पुलिस सभी को सुरक्षा देती है. माहौल नहीं बिगड़े, इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति बहाली के लिए पहल की गयी है.
वरीय डॉक्टरों के हस्ताक्षर से रेफर हों मरीज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement