हादसा. लालगढ़ पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना
Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोश में सड़क जाम
हादसा. लालगढ़ पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना बेटे के साथ बाइक से मधुपुर बाजार जा रही थी महिला सामने से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिलकुल बगल से गुजरने के कारण बिगड़ा बाइक का संतुलन स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर पकड़ लिया मधुपुर : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर लालगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास […]
बेटे के साथ बाइक से मधुपुर बाजार जा रही थी महिला
सामने से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रैक्टर
बिलकुल बगल से गुजरने के कारण बिगड़ा बाइक का संतुलन
स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर पकड़ लिया
मधुपुर : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर लालगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में सायरा बीबी नामक 52 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सायरा बीबी लालगढ़ स्थित अपने घर से पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर मधुपुर बाजार की ओर आ रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे तेज वाहन काफी निकट से गुजर जाने के कारण बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और महिला गिर गई.
पीछे से आ रहे बिना नंबर के तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में महिला आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों ने ट्रैक्टर को मौके पर ही पकड़ लिया और घटना के विरोध में मधुपुर-सारठ पथ को लालगढ़ में घंटों जाम कर दिया. इस बीच आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ देर बाद इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारियों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और सड़क जाम हटाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement