भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी को नगर निगम से बकाया राशि नहीं मिली है. इसको लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी हाइमास्ट लाइट काटने की रणनीति बना रही है. इस मामले में सीइओ कुलदीप कौल ने बताया कि नगर निगम से संपर्क किया जा रहा है. उनसे भुगतान करने के लिए कहा जायेगा. अगर दो-तीन दिन के अंदर बकाया राशि में से कुछ का भी भुगतान नहीं हुआ,
तो हाइमास्ट लाइट का कनेक्शन काट दिया जायेगा. डाॅ प्रीति शेखर ने बकाया में से कुछ राशि भुगतान करने की मोहलत मांगी थी. उन्हें सात दिन का समय दिया गया था. 23 अप्रैल को पूरा हो चुका है. इसके बावजूद नगर निगम से फ्रेंचाइजी कंपनी को बकाया राशि नहीं मिली है.