जहानाबाद : काको मोड़ के समीप सोमवार की रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक सत्येंद्र उर्फ तोड़ा यादव टेनी बिगहा मुहल्ले का निवासी है. इस संबंध में नगर थाने में अनि श्यामसुंदर सिंह के लिखित आवेदन पर एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
खबर के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान उक्त पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में काको मोड़ के समीप अनाप-शनाप बोल रहा है, हंगामा मचा रहा है.