नयी दिल्ली : क्रिकेट की एक बार फिर 24 साल के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी हो सकती है, अगर बर्मिंघम 2022 चरण की मेजबानी की बोली जीत लेता है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार बर्मिंघम को खेलों की बोली के लिए आमंत्रित किया गया है क्योंकि डरबन, जिसे पहले मेजबान शहर बनना था, उसे वित्तीय और राजीनीतिक कारणों से इससे हटना पड़ा. अंतिम बार क्रिकेट स्पर्धा को कुआलालंपुर राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में शामिल था, जब भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था. सचिन तेंडुलकर तब भारत के लिए खेले थे.