प्योंगयांग : उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी और बढ़ती जा रही है. अब उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि हमारा परमाणु बम तैयार है. किम जोंग उन का दावा है कि उनके शस्त्रागार में सबसे शक्तिशाली बम प्रक्षेपण के लिए तैयार है. दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि मंगलवार को प्योंगयांग सेना दिवस पर मिसाइल या छठा परमाणु परीक्षण कर सकता है. इसके मद्देनजर अमेरिका समेत अन्य सहयोगी दल कमर कस चुके हैं.
इधर, उत्तर कोरिया के राजदूत आलेहांद्रो कादो बेनोस ने चेताया है कि उनका देश केवल तीन बम धमाकों से पूरी दुनिया को तबाह कर सकता है. आलेहांद्रो अन्य देशों से सांस्कृतिक संबंधों को लेकर उत्तर कोरिया का प्रतिनिधत्व करते हैं. जब उनसे उत्तर कोरिया द्वारा अन्य देशों को धमकी दिये जाने पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को कोई छू नहीं सकता. अगर ऐसा हुआ, तो लोग बंदूकों और मिसाइलों से इसकी रक्षा करेंगे. हमारे पास परमाणु बम है. उनमें से तीन ही दुनिया को खत्म करने के लिए काफी है.