7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने बाद ही फिर से डिबार की गयी कंपनी

बमनगामा-पथरगामा-पथरौल पथ के निर्माण कार्य में गड़बड़ी रांची/देवघर : रांची. बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को तीन महीने बाद ही दोबारा डिबार कर दिया गया है. यह कंपनी पथ प्रमंडल देवघर के अंतर्गत वभनगामा-पत्थरगामा-पथरौल पथ का निर्माण कार्य कर रही है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने कंपनी को डिबार किये जाने का आदेश […]

बमनगामा-पथरगामा-पथरौल पथ के निर्माण कार्य में गड़बड़ी

रांची/देवघर : रांची. बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को तीन महीने बाद ही दोबारा डिबार कर दिया गया है. यह कंपनी पथ प्रमंडल देवघर के अंतर्गत वभनगामा-पत्थरगामा-पथरौल पथ का निर्माण कार्य कर रही है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने कंपनी को डिबार किये जाने का आदेश जारी कर दिया है.
क्या है मामला
पटना की कंपनी बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 35 करोड़ तीन लाख 63 हजार 594 रुपये की लागत से पथ प्रमंडल देवघर के अंतर्गत वभनगामा-पत्थरगामा-पथरौल सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य सौंपा गया था. सड़क की लंबाई 19 किमी है. संवेदक द्वारा खराब गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने के कारण विभाग द्वारा 6.9.2016 को विभागीय निविदा में भाग लेने से वंचित(डिबार) कर दिया गया था. संवेदक द्वारा डिबार के आदेश के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में अपील की गयी.
हाइकोर्ट ने पुनर्विचार का निर्देश दिया. 23.11.16 को पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रतिवेदन दिया गया कि संवेदक द्वारा पूर्व की त्रुटि को सुधार करते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है. 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. संवेदक द्वारा भी लिखित आश्वासन दिया गया कि भविष्य में गुणवत्ताविहीन कार्यों की पुनरावृत्ति नहीं की जायेगी. इसके बाद पथ अंचल दुमका के अधीक्षण अभियंता द्वारा 23.1. 17 को कंपनी को डिबार से मुक्त कर दिया गया.
सीएम के आदेश पर फिर हुई जांच
अभियंता प्रमुख ने लिखा है कि मुख्यमंत्री को संबोधित मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में कार्य की गुणवत्ता जांच कराने के लिए पथ निर्माण विभाग गुण नियंत्रण निदेशालय के निदेशक को आदेश दिया गया.
गुण नियंत्रण निदेशालय के अधीक्षण अभियंता द्वारा भेजे गये जांच प्रतिवेदन में लिखा गया है कि काम गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया गया है. संवेदक ने लिखित आश्वासन के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्यों की पुनरावृत्ति की है. इस आलोक में संवेदक बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दूसरे अन्य निविदाओं में भाग लेने से डिबार कर दिया गया.
35 करोड़ की लागत से मिला था काम
पथ निर्माण विभाग ने किया डिबार
पहली बार डिबार होने के बाद दिया गुणवत्तापूर्ण कार्य का लिखित आश्वासन
देवघर के कार्यपालक अभियंता ने दिया था संवेदक के काम में सुधार की रिपोर्ट
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा
बमनगामा-पथरगामा-पाथरौल पथ निर्माण में अनियमितता की खबर कई बार प्रभात खबर ने प्रकाशित की थी. स्थानीय ग्रामीणों ने भी कई बार सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें