Advertisement
निगम ने कहा-बिजली सस्ती, जेसिया बोला-महंगी
जेबीवीएनएल का दावा : देश में सबसे कम बिजली दर झारखंड की रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने दावा किया है कि पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली झारखंड की है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजे गये टैरिफ प्रपोजल में जेबीवीएनएल ने कम टैरिफ का हवाला देते हुए बिजली दरों […]
जेबीवीएनएल का दावा : देश में सबसे कम बिजली दर झारखंड की
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने दावा किया है कि पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली झारखंड की है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजे गये टैरिफ प्रपोजल में जेबीवीएनएल ने कम टैरिफ का हवाला देते हुए बिजली दरों में 70 प्रतिशत तक वृद्धि करने का आग्रह किया है.
दूसरी ओर झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि झारखंड में बिजली दर काफी ज्यादा है. इसमें अब और वृद्धि नहीं होनी चाहिए.
वितरण निगम ने अपने टैरिफ प्रस्ताव में लिखा है कि पूरे देश में सबसे कम बिजली दर झारखंड की है. खास कर घरेलू उपभोक्ताओं की. वितरण कंपनी ने कहा है कि कम टैरिफ होने की वजह से जेबीवीएनएल का एटीएंडसी लॉस बढ़ रहा है. इस वजह से जेबीवीएनएल को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता पर निर्भर होना पड़ रहा है.
घाटा बढ़ने की वजह से निगम की निर्भरता राज्य सरकार पर बढ़ती जा रही है. बोर्ड के विभाजन के बाद निगम का उद्देश्य उसे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. निगम यह चाहता है कि सरकार पर उसकी निर्भरता कम से कम हो. इसलिए टैरिफ दर में बढ़ोतरी आवश्यक है. निगम ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण से 28 लाख घरों में बिजली उपलब्ध कराना है, इसका प्रभाव भी बोर्ड पर पड़ेगा. इसलिए टैरिफ बढ़ाना आवश्यक है.
जेसिया ने किया विरोध
झारखंड में पहले से ही बिजली टैरिफ ज्यादा है, ऐसे में और बढ़ाना अनुचित होगा. बोर्ड का राजस्व वसूली कमजोर है. बोर्ड इसका बोझ उपभोक्ता पर डालना चाहता है. हम मानते हैं कि घरेलू बिजली दर कम है, पर इसके एवज में सरकार हर साल इन्हें डेढ़ हजार करोड़ का रिसोर्स गैप देती है.
दूसरी ओर कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल और रेलवे को दी जाने वाली बिजली काफी महंगी है. जुस्को की बिजली इससे सस्ती है. ऐसे में और टैरिफ बढ़ाने का कोई मतलब ही नहीं है.
अंजय पचेरीवाल, कोषाध्यक्ष, जेसिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement