बासुकिनाथ : वैशाख सोमवारी तृतीया तिथि को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. वैशाखी के कारण आसपास के गांवों के शिव भक्तों की भी भीड़ जुटी थी. इस मास में सूर्योदय पूर्व स्नान कर भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस कारण गर्भगृह का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ी. शिवभक्तों ने पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगा कर बाबा भोलेनाथ की
पूजा-अर्चना की. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा से गर्भगृह द्वार तक दंडवत प्रणाम किया. संपूर्ण मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा. मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों ने कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान मुंडन संस्कार आदि कराये गये. सोमवारी के कारण आसपास के क्षेत्रों की काफी संख्या में महिला, पुरुष भक्तों की भीड़ मंदिर में देखी गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की.