लूट के 1.15 लाख रुपये व पिकअप वैन बरामद
Advertisement
व्यवसायी से लूट मामले में छह आरोपित गिरफ्तार
लूट के 1.15 लाख रुपये व पिकअप वैन बरामद वैशाली के महुआ से पीछा कर रहे थे अपराधी समस्तीपुर : जिले के वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर के पास शनिवार की रात पिकअप व 1.15 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने हथियार के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की राशि व […]
वैशाली के महुआ से पीछा कर रहे थे अपराधी
समस्तीपुर : जिले के वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर के पास शनिवार की रात पिकअप व 1.15 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने हथियार के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की राशि व पिकअप वैन बरामद कर लिया. इस आशय की जानकारी देते हुये एसपी नवलकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रंजन कुमार व छोटू कुमार( दोनों रामपुर सिंगहरा) मनीष कुमार(मखदुमपुर सिंगहरा) तीनों महुआ थाना के अलावा रंजन कुमार, अजय राय दोनों (रामपुर श्यामचक राघोपुर) तथा विरचंद्र कुशहर थाना महुआ जिला वैशाली का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की राशि के अलावा देसी रिवॉल्वर
, घटना में प्रयुक्त बोलेरो व सात मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि अपराधी वैशाली के महुआ क्षेत्र से ही वाहन का पीछा कर आ रहे थे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान सदर डीएसपी मो. तनवीर के अलावा कल्याणपुर व वैनी थानाध्यक्ष भी थे. गौरतलब है कि शनिवार रात अपराधियों ने पिकअप वैन चालक रंधीर कुमार चौधरी को घायल कर पिकअप के अलावा 1.15 लाख रुपये लूट लिया था.
ट्रक पलटा, चालक जख्मी: शिवाजीनगर.ओपी क्षेत्र के सरिहला पुल के समीप अनियंत्रित हो जाने के कारण ट्रक पलट गया. इसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने चालक को ट्रक से निकालकर पास के बहेरी बाजार इलाज के लिए ले गये. पुलिस कुछ बताने से से मना कर रही है.बहेड़ी से शिवाजीनगर दिशा की ओर से जा रही ट्रक सरिहला पुल के समीप अनियंत्रित हो जाने के कारण गड्ढे में पलट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement