दरवाजे पर थी बरात, बूआ की मौत से मातम
Advertisement
सदर अस्पताल से पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए जख्मी
दरवाजे पर थी बरात, बूआ की मौत से मातम आरा : भतीजी की शादी में आयी बूआ की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब दरवाजे पर बरात लग रही थी, जिसके बाद तो शादी का जश्न मातम में बदल गया. महिला की मौत के बाद उसका बेटा भी बेहोश हो […]
आरा : भतीजी की शादी में आयी बूआ की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब दरवाजे पर बरात लग रही थी, जिसके बाद तो शादी का जश्न मातम में बदल गया. महिला की मौत के बाद उसका बेटा भी बेहोश हो गया, जिसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. नगर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में धोबहां ओपी के मोहनपुर से बरात आयी थी. लड़की की बूआ एन ओझा की पत्नी शांति देवी छत्तीसगढ़ के भेलाई से अपने पुत्र प्रकाश के साथ बरात में शामिल होने आयी थी.
दरवाजे पर बरात लग रही थी और गाजे-बाजे के साथ डांस चल रहा था. इसी बीच शांति देवी को चक्कर आया और वे वहीं पर गिर पड़ीं. मां की हालत देख कर बेटे प्रकाश ओझा की भी हालत बिगड़ गयी. इस घटना के बाद शादी में अचानक सन्नाटा पसर गया और भाग-दौड़ मच गयी. आनन-फानन में परिजन मां-बेटे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement