मुंबई : केंद्र सरकार की ओर से नयी इस्पात नीति की घोषणा किये जाने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 100 अंक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी 9150 को पार कर गया. इसके साथ ही, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में करीब 0.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है.
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 29,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 31 अंक यानि 0.4 फीसदी तक बढ़कर 9,150 के स्तर पर है. बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा लिवाली देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी तक उछलकर 21,690 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है.
जार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और गेल 3.4-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, सिप्ला, इंफोसिस, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो और एचयूएल 1.3-0.6 फीसदी तक टूटे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.