21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य के दौरान गिरा मनरेगा मजदूर

अलौदिया पंचायत के टुढ़ामू गांव में मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा है कूप चंदवा : अलौदिया पंचायत के टुढ़ामू गांव स्थित शिवा टोली निवासी हरिनारायण चौधरी के कूप निर्माण कार्य में लगा मजदूर धनेश्वर कुजूर पिता स्व छठू उरांव रविवार की सुबह गिरकर घायल हो गया. उक्त कूप मनरेगा योजना द्वारा बनाया जा […]

अलौदिया पंचायत के टुढ़ामू गांव में मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा है कूप
चंदवा : अलौदिया पंचायत के टुढ़ामू गांव स्थित शिवा टोली निवासी हरिनारायण चौधरी के कूप निर्माण कार्य में लगा मजदूर धनेश्वर कुजूर पिता स्व छठू उरांव रविवार की सुबह गिरकर घायल हो गया. उक्त कूप मनरेगा योजना द्वारा बनाया जा रहा था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों व झामुमो कार्यकर्ताओं की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया. उसके कमर, हाथ व सिर में गंभीर चोट है. प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को रिम्स रेफर कर दिया गया है. रविवार की सुबह मजदूर अर्द्धनिर्मित कूप से मिट्टी निकालने का कार्य कर रहा था. इसी क्रम में लकड़ी टूट जाने से मजदूर कूप में ही गिर पड़ा.
घायल मजदूर धनेश्वर की पत्नी ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालन समिति में रसोइया के पद पर कार्यरत है. फादर मोरिश टोप्पो की पहल पर तत्काल घायल को पांच हजार रुपये की मदद की गयी. वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुमन सुनील सोरेंग, केंद्रीय सदस्य शीतमोहन मुंडा की तत्परता पर कूप निर्माण करा रहे श्री चौधरी ने एंबुलेंस की व्यवस्था की. श्री सोरेंग व श्री मुंडा ने मनरेगा की योजना में मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है. झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने घायल मजदूर के परिजनों को प्रावधान के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें