7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वांचल क्षेत्र के प्रशासनिक व विशिष्ट लोगों से की भेंट

कोलकाता. जैन तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अनुशास्ता, अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी शीघ्र ही कोलकाता पधार रहे हैं. उनका 2 जुलाई से 4 नवंबर 2017 तक कोलकाता के राजारहाट न्यूटाउन में नवनिर्मित महाश्रमण विहार में होना प्रस्तावित है. आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति विभिन्न व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित संचालन के लिए सक्रियता से काम कर […]

कोलकाता. जैन तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अनुशास्ता, अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी शीघ्र ही कोलकाता पधार रहे हैं. उनका 2 जुलाई से 4 नवंबर 2017 तक कोलकाता के राजारहाट न्यूटाउन में नवनिर्मित महाश्रमण विहार में होना प्रस्तावित है. आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति विभिन्न व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित संचालन के लिए सक्रियता से काम कर रही है. अपने गुरु के पदार्पण से पहले समिति के अध्यक्ष कमल दुगड़ के नेतृत्व में पदाधिकारीगण पूरे बंगाल की धरा से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क कर रहे हैं. इसी श्रृंखला में शनिवार को पूर्वांचल तेरापंथी सभा के अध्यक्ष भूपेंद्र श्यामसुखा व मित्र परिषद के अध्यक्ष प्रमोद नाहटा के साथ पूर्वांचल के क्षेत्र में प्रवास करनेवाले प्रशासनिक व्यक्तियों व समाजसेवी महानुभावों से भेंट की.
इसके अंतर्गत पूर्व विधायक व रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी सुल्तान सिंह, कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर दिनेशचंद्र वाजपेयी, पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता, रिटायर्ड आइपीएस वागेश मिश्रा, समाजसेवी कमल गांधी, उद्योगपति धूत ग्रुप के डायरेक्टर केदारनाथ-पवन कुमार धूत से मुलाकात की. इसके साथ ही उद्योगपति व लक्स इंड्रस्टीज के चेयरमैन अशोक तोदी तथा विशिष्ट जनसेवी जीपीटी ग्रुप के डायरेक्टर द्वारका प्रसाद टांटिया से भी मिले.
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बैद ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमण की अहिंसा यात्रा अब तक लगभग 40,000 किमी की दूरी तय कर चुकी है. उन्होंने बताया कि 18 जून को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आचार्यश्री महाश्रमण नागरिक अभिनंदन समारोह तथा 30 जून को पूर्वांचल क्षेत्र में दीक्षा समारोह व 2 जुलाई को राजारहाट महाश्रमण विहार में चातुर्मासिक प्रवेश समारोह का आयोजन होगा. उन्होंने विशिष्ट लोगों से आग्रह किया कि आचार्यश्री महाश्रमणजी के कार्यक्रमों में ससम्मान पधारें. परामर्शक संपतलम बच्छावत व आवास व्यवस्था संयोजक भंवरलाल बैद ने सभी का अभिनंदन किया.
इस मौके पर कमल कोठारी, सुरेंद्र बोरड़, तुलसी दुगड़, विजय सिंह डागा, विजय बावलिया, विनोद संचेती, सुशील चौपड़ा, विनोद मणोत, बाबूलाल दुधोड़िया, किशोर बैद, पवन सुराना, किशन बैद, सुशील कोठारी, बिमल दुगड़, हेमंत दुगड़, अभय दुगड़, नरेंद्र मणोत उपस्थित थे. महिलाओं में अंजु दुगड़, गुलाब बैद, नेहा डागा, राजूल सिंघी, श्वेता डाकलिया, सरोज दुगड़ उपस्थित थीं. उपरोक्त जानकारी समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें