बेतिया : सिरफिरे आशिक के पेट्रोल हमले में गंभीर रूप से झुलसी बड़ी बहन ममता की भी रविवार को मौत हो गयी. इलाज के लिए उसे मोतिहारी के एक निजी हॉस्पिटल से रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे फिर से बेतिया के एमजेके अस्पताल में दाखिल करा दिये, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ममता की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना को लेकर एक बार फिर गांव में सनसनी फैल गयी है. गौरतलब हो कि बीते 20 अप्रैल को श्रीनगर थाना के घोड़हिया का रहने वाला रूदल शर्मा का पुत्र नवनील शर्मा ने एकतरफा प्यार के चक्कर में पोखरभिंडा गांव के रामप्रवेश की बड़ी बिटिया ममता व छोटी समता उर्फ दीपमाला पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. नवनील ने इस घटना को रात के तीन बजे उस वक्त अंजाम दिया था, जब दोनों अपने मकान के पीछे वाले कमरे में एक साथ सो रही थीं.