9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा विपक्ष

रांची : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार की गलत नीतियों और जनविरोधी कार्यों के लिए सड़क पर उतरने को तैयार है. 27 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष विपक्ष एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा. अपने आवासीय कार्यालय में की गयी बैठक […]

रांची : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार की गलत नीतियों और जनविरोधी कार्यों के लिए सड़क पर उतरने को तैयार है.
27 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष विपक्ष एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा. अपने आवासीय कार्यालय में की गयी बैठक में उन्होंने कहा कि सीएनटी, एसपीटी, भूमि-अधिग्रहण जैसे फैसले सरकार जबरन थोप रही है. जनता परेशान है. कांग्रेस जनता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी. श्री सहाय ने कहा कि रघुवर सरकार ने केवल लोगों को ठगने का काम किया है.
एसआइटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच से सरकार के काले कारनामे उजागर होंगे. सरकार मामले को दबा रही है. बड़कागांव के ग्रामीणों पर पुलिसिया और प्रशासनिक अत्याचार के मामले में की गयी अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश के बाद भी हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त, एनटीपीसी प्रबंधन और ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बैठक में चंद्रदेव शुक्ल, कन्हैया सिंह, सुन्दरी तिर्की, विनय सिन्हा दीपू, डाॅ बिरसा उरांव, राजन सिंह राजा, योगेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, पीके चौधरी, जहीर मंसूरी, राजेश कच्छप, एनुल हक अंसारी आदि मौजूद थे.
अनिल वैद्य, मौलेश सिंह, मेरी तिर्की, प्रेमनाथ मुंडा, कुसुम देवी, उषा देवी, सुमन देवी, साबिर अंसारी, राकेश सिंह, अवधेश शाहदेव, ममता देवी, गायत्री देवी, लीलावती देवी, ईस्माइल खान, खलील अंसारी, मुकेश कुमार, रामदेव सिंह, महेश कुमार शर्मा, अंजू लकड़ा, सुनील कुमार, फिरोज खान, रामप्रताप तिवारी, राजेश्वर गिरि समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें