10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बदलाव में बाबा साहब की भूमिका अहम

जयंती. प्रतिमा का शिलान्यास हड़वापहरी में डाॅ भीम राव अांबेडकर जयंती समारोह पर श्रम संसाधन मंत्री ने किया आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास सोनो : प्रखंड के लखनकियारी पंचायत अंतर्गत हड़वापहरी चाननटांड में रविवार को अखिल भारतीय आंबेडकर मिशन संघर्ष समिति द्वारा भारत रत्न डा.भीम राव अंबेडकर की 126 वीं जयंती सप्ताह का भव्य कार्यक्रम समारोह […]

जयंती. प्रतिमा का शिलान्यास

हड़वापहरी में डाॅ भीम राव अांबेडकर जयंती समारोह पर श्रम संसाधन मंत्री ने किया आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास
सोनो : प्रखंड के लखनकियारी पंचायत अंतर्गत हड़वापहरी चाननटांड में रविवार को अखिल भारतीय आंबेडकर मिशन संघर्ष समिति द्वारा भारत रत्न डा.भीम राव अंबेडकर की 126 वीं जयंती सप्ताह का भव्य कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र की विधायक सावित्री देवी व दिल्ली के दलित साहित्य चिंतक एचएल दुसाध के हाथों बाबा साहब के बनने वाले आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास भी किया गया. सभी आगन्तुकों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि आज के सामाजिक बदलाव में बाबा साहब की अहम भूमिका है. उन्होंने जो सामाजिक समानता के लिए संघर्ष किया वह धीरे धीरे फलीभूत हो रहा है परंतु अभी भी हम उनके सपने को पूरी तरह जीवंत नहीं कर पाए है.स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने बाबा साहब की बातों को प्रेरणादायी बताते हुए कही कि यदि हम उनके बताए रास्ते पर चलने का शपथ लें तो पुनः हमारा देश विश्व गुरु बन जायेगा.
राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे बेहद साधारण परिवार का इंसान यदि राजनीति की ऊंचाइयों को छू लिया तो यह श्रेय बाबा साहब को ही जाता है. राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि भारत के नवनिर्माण में संविधान निर्माता बाबा साहब के दिखये रास्तों की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल ने किया जबकि संचालन महेंद्र दास व उमेश दास ने संयुक्त रूप से किया.समिति के संरक्षक रामफल बौद्ध,
अध्यक्ष रिंटू मंडल, सचिव भोला लाहकार, कार्यालय अध्यक्ष गोविंद दास, कोषाध्यक्ष सुमन दास के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत भीम वस्त्र प्रदान कर किया गया. मौके पर बिहार के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश, आंबेडकर साहित्य के लेखक सुकदेव बौद्ध, जयनारायण राम, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सकलदेव दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, मुखिया नियाज अंसारी, शैल देवी, मिथिलेश पांडेय, पूर्व मुखिया नकुल यादव, सुधीर सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि बलराम मंडल, देवसागर बौद्ध, उत्तम कुमार दास, प्रदीप कुमार आर्य, रामचरित्र मंडल, शंकर दास उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें