भूली : भूली सी ब्लॉक क्षेत्रीय अस्पताल में शनिवार की रात मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया. मरीज के परिजनों का कहना था कि अस्पताल में दो दिनों से बिजली नहीं है और मरीजों का गरमी से बुरा हाल है. बीसीसीएल कर्मी वासुदेव रविदास आैर तब्बसुम खातून ने बताया कि रात में मरीजों के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी नहीं है.
मरीज अगर कुछ भी शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती.मरीजों ने बताया कि यहां दो दिनों से मरीजों का इलाज टार्च की रोशनी में किया जा रहा है. सलाइन चढाने के साथ इंजेक्शन भी टॉर्च या मोमबत्ती की रोशनी में लगाया जा रहा है. इधर, अस्पताल की सीएमआे रेणुका शर्मा ने कहा कि अभी अस्पताल का जेनरेटर ख़राब है. मरीजों के लिए भाड़े के जेनरेटर की व्यवस्था की जा रही है.