जयंती. बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर कहीं शोभायात्रा, कहीं सभा
Advertisement
हर वर्ग के लिए लड़ते रहे वीर कुंवर सिंह
जयंती. बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर कहीं शोभायात्रा, कहीं सभा भागलपुर : बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद की ओर से रविवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह हुआ. समारोह का शुभारंभ शहर के विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. वीर कुंवर सिंह की भव्य […]
भागलपुर : बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद की ओर से रविवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह हुआ. समारोह का शुभारंभ शहर के विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. वीर कुंवर सिंह की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 11 घुड़सवार, 75 से अधिक लग्जरी गाड़ियां, 200 से अधिक बाइक, डीजे, नगाड़ा व बैंड बाजे के साथ युवा, बुजुर्ग व महिला देशभक्ति गीत गा रहे थे.
शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते टाउन हॉल में पूरी हुई. शोभायात्रा का संचालन महासचिव कुणाल सिंह ने किया. टाउन हॉल में हुई सभा की अध्यक्षता डॉ संजय सिंह ने की. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लवली आनंद व विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, डॉ आरएन झा थे.
विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान : समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अजीत कुमार सिंह, स्वस्ति नित्या, डॉ रामजी सिंह, मुकुटधारी अग्रवाल, डाॅ एसएन झा, डॉ रामवचन सिंह, फादर वर्गीश आदि को वीर कुंवर सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
लवली आनंद ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह को जाति व धर्म से उठ कर देखा जाये. उन्होंने किसी सीमा के तहत काम नहीं किया, बल्कि हर वर्ग व समाज के लिए काम किया. समारोह में उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, राजेश प्रसाद सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सतपाल सिंह, सुमन सिंह, प्रियरंजन सिंह, रंजन सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह, राजीव सिंह, श्यामल किशोर सिंह, राज आर्यन चाैधरी, शुभम साहा, अमन सिंह, अभिषेक परमार, गौतम, राजन आदि का योगदान रहा.
वीर कुंवर सिंह को दी श्रद्धांजलि : सफाली युवा क्लब की ओर से रविवार को सराय स्थित कार्यालय में वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया. अध्यक्ष प्रो फारुक अली, जावेद खान, धीरेंद्र सिंह, सबीहा फैज, जेवा राशीद, गुलअफशॉ परवीन, सुनील कुमार ने श्रद्धांजलि दी.
शोभायात्रा में 11 घुड़सवार, 75 से अधिक लग्जरी गाड़ियां, 200 से अधिक बाइकें शामिल
आजादी की लड़ाई का जलाया दीपक : बुलो मंडल
एसकेपी विद्या विहार, मंदरोजा में भी विजयोत्सव मनाया गया. समारोह का उद्घाटन सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ नलिनीकांत झा थे. समारोह में चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, जिम्मी क्वाड्रेस, राजकुमार सिंह ने हिस्सा लिया. सांसद श्री मंडल ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने जाति-धर्म की दीवार को तोड़ कर आजादी की लड़ाई का दीपक जलाया. उन्होंने कहा कि बचपन में खुद वीर कुंवर सिंह की भूमिका निभाते थे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर सचिव मनोज सिंह, उमाशंकर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक रंग बिहारी सिंह, दिलीप सिंह, उमेश सिंह, रामनरेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement