18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनकरों के विकास से मिलेगी पहचान

प्रभात खबर आपके द्वार. चंपानगर वार्ड दो व तीन के लोगों से रूबरू हुई प्रभात खबर की टीम प्रभात खबर की ओर से रविवार को चंपानगर मनसा बिहुला-विषहरी मंदिर परिसर में वार्ड दो व तीन की जनता के बीच प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रभात खबर की टीम […]

प्रभात खबर आपके द्वार. चंपानगर वार्ड दो व तीन के लोगों से रूबरू हुई प्रभात खबर की टीम

प्रभात खबर की ओर से रविवार को चंपानगर मनसा बिहुला-विषहरी मंदिर परिसर में वार्ड दो व तीन की जनता के बीच प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रभात खबर की टीम दोनों क्षेत्रों की समस्या से रूबरू हुई. बुनकरों के विकास पर चर्चा हुई.
लोगों ने कहा, बुनकरों के विकास से ही भागलपुर सिल्क सिटी व स्मार्ट सिटी की पहचान देश-विदेश में बनेगी. स्मार्ट सिटी के स्मार्ट नागरिक नगर सरकार बनाने के लिए स्मार्ट जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. इसमें न धनबल से प्रेरित होंगे, न बाहुबल और न ही जात पात से प्रभावित होंगे.
पूरी पारदर्शिता होगी.
भागलपुर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में वार्ड दो व तीन के लोगों ने वार्ड की समस्या के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक विकास पर चर्चा की. लोगों का कहना था कि वार्ड एक से 12 तक शहर के पश्चिमी क्षेत्र में आता है. नगर निगम में जब भी विकास की बात होती है या स्मार्ट सिटी के तहत शहर को विकसित करने की बात होती है, उसमें इन क्षेत्रों को उपेक्षित रखा जाता है. प्रभात खबर का अभियान इन क्षेत्रों के लिए संजीवनी साबित होगी.
क्षेत्र औद्योगिक केंद्र, फिर भी उपेक्षा. वार्ड एक से 12 तक बुनकरों का हब है. कपड़ा बुनाई का उद्योग है. इन्हीं क्षेत्रों से भागलपुर सिल्क सिटी कहलाता है, फिर भी नगर निगम उपेक्षा कर रही है. लोगों ने कहा कि सभी 12 वार्ड में छह पार्षद बुनकर समुदाय से ही आते हैं. फिर भी बुनकर की बात को नगर निगम में मजबूती से नहीं रख पाते. पैन इंडिया की ओर से शहर के अधिकतर क्षेत्रों में कुछ न कुछ काम हुआ. पैन इंडिया ने भी इस क्षेत्र की उपेक्षा की.
एक बोरिंग, जो प्राय: रहता है खराब. वार्ड दो में एक बोरिंग है. प्राय: खराब रहता है. समरसेबल सबके बूते की बात नहीं है. बैरत तांती लेन में बोरिंग है, लेकिन पानी की सुविधा नहीं है. लोगों ने बताया कि यहां पर चाबी सिस्टम सही कर दिया जाये, तो बहुत हद तक समस्या से निजात मिल सकती है. दुर्गा साह लेन में चापाकल नहीं है. इस मोहल्ले के कुछ क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिलता है.
नाली व खुले स्थान पर शौच जाने को विवश. वार्ड के दुर्गा साह लेन के उत्तर में शौचालय की सुविधा नहीं है. आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है. पहले गंगा के किनारे जाते थे. घेराबंदी के बाद अब जैन मंदिर के नाले में शौच जाने को विवश हैं. लोगों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान इस वार्ड में फेल है.
वार्ड में गर्ल्स हाई स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र का अभाव. वार्ड दो व तीन में लड़कियों के लिए गर्ल्स हाई स्कूल की जरूरत है. यहां की छात्राओं को कई किलोमीटर की दूरी तय कर पढ़ने जाना पड़ता है. बालिका मध्य विद्यालय में कमरे व शिक्षक की कमी है. इस कारण छात्राओं को बरामदे पर पढ़ना पड़ता है. वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है. यहां के लोगों को इलाज कराने के लिए भागलपुर जाना पड़ता है.
रिसॉर्ट बने, तो बुनकरों को मिलेगा बाजार. वार्ड दो और तीन के सौंदर्यीकरण की जरूरत है. खासकर रिसॉर्ट बनाना जरूरी है. इससे विदेशी यहां आकर गंगा नदी की प्राकृतिक सानिध्य और हिंदू-मुसलिम की सामुदायिक एकता को एक साथ देखेंगे. इस बीच सिल्क सिटी के मूल अर्थात कपड़ा बुनाई से लेकर इससे जुड़े हर चीज को बहुत नजदीक से निहार सकेंगे. जब देश-विदेश के लोग जुटने लगेंगे, तो यहां बनी चीजों को जरूर खरीदेंगे, इससे बुनकरों को बाजार मिलेगा और उनका व्यवसाय तेजी से निकल पड़ेगा.
अभियान में रहा योगदान. प्रभात खबर आपके द्वार के तहत प्रभात खबर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आगे आया है. नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने और यहां की समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज उठायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनसा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय साह ने की. पार्षद विनय लाल, तुलसी संस्था के आलोक मिश्रा, आलोक पाठक, शंभु शंकर सिंह, प्रत्याशी नीलम देवी, प्रत्याशी देवाशीष बनर्जी, बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी, अयाज अली आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें