लखीसराय : ऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात से ही जीआरपी पुलिस झारखंड के रास्ते किऊल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चला रही थी़ इसी क्रम में रविवार की अहले सुबह 13005 अप हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल के जेनरल बॉगी से लावारिस अवस्था में विदेशी शराब बरामद की गयी़
वहीं 12351 अप हावड़ा-राजेंद्र नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जेनरल बॉगी से 200 एमएल की 520 पाउच देसी मशालेदार शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ जिसमें बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र सौरभ कुमार, मालसलामी पटना निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र सूरज प्रसाद, दीदारगंज पटना निवासी दशरथ राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार तथा केचा राय का पुत्र गुड्डू कुमार शामिल है़