एसकेएमसीएच में हंगामा
Advertisement
122 एमबीबीएस छात्रों पर प्राथमिकी, 22 नामजद
एसकेएमसीएच में हंगामा घायल ऑटोचालक के भतीजे दीपक के बयान पर मामला दर्ज 100 अज्ञात पर भी लगाया जानलेवा हमले का आरोप मेिडकल में तीसरे दिन भी कैंप करते रहे नगर डीएसपी व एसडीओ पूर्वी 100 अज्ञात पर भी लगाया जानलेवा हमले का आरोप घटनास्थल पर तीसरे दिन भी कैंप कर रहे नगर डीएसपी व […]
घायल ऑटोचालक के भतीजे दीपक के बयान पर मामला दर्ज
100 अज्ञात पर भी लगाया जानलेवा हमले का आरोप
मेिडकल में तीसरे दिन भी कैंप करते रहे नगर डीएसपी व एसडीओ पूर्वी
100 अज्ञात पर भी लगाया जानलेवा हमले का आरोप
घटनास्थल पर तीसरे दिन भी कैंप कर रहे नगर डीएसपी व पूर्वी एसडीओ
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के रसूलपुर वाजिद निवासी ऑटोचालक हनुमान सहनी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एसकेएमसीएच के 122 एमबीबीएस छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इनमें 22 को नामजद भी किया गया है. पुलिस ने हंगामे के दौरान मारपीट में घायल ऑटोचालक हनुमान सहनी के भतीजा दीपक कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया है. पुलिस को दिये आवेदन में दीपक
122 एमबीबीएस छात्र
ने कहा है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे
वह एसकेएमसीएच गेट स्थित नाश्ते की दुकान पर चाय पी रहा था. इसी दौरान लाठी-डंडा, हॉकी स्टिक व लोहे के रॉड से लैस करीब दो सौ मेडिकल छात्रों को इलाज के लिए परिसर में पहुंचे रोगी व उनके परिजनों की पिटाई करते देखा. इस दौरान हंगामा कर रहे छात्र परिसर में लगे एंबुलेंस व वाहनों को हाथ में लिये लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त रहे थे. छात्रों के इस रवैये से भयभीत कुछ एंबुलेंस चालक परिसर से भागने लगे, तो छात्र भी उनके पीछे सीतामढ़ी जानेवाली सड़क पर पहुंच गये. एसकेएमसीएच के उत्तरी गेट पर पहुंच सड़क को जाम कर दिया. इससे वहां आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
बचाने गयी बूढ़ी चाची से भी किया दुर्व्यवहार
बेरहमी से पीट रहे हनुमान को बचाने दीपक और घटनास्थल पर ही फल बेच रही उसकी चाची मेघनी देवी पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. मेघनी के विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिये. इसके बाद घायल हनुमान को खींच कर अंदर मेडिकल परिसर में ले जाकर वहां भी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान उसे बचाने गये गांव के मिथिलेश कुमार, बद्री पासवान व राहुल कुमार की भी पिटाई की गयी.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
छात्रों की पिटाई से घायल हनुमान को बगल के आइटी हॉस्पिटल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित छात्रों पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है.
ऑटो लेकर रास्ते से गुजरने की मिली सजा
हंगामे के दौरान उस सड़क से आवागमन करनेवाले सभी वाहनचालक व राहगीर सहित अन्य लोगों की बेरहमी से पीटा जा रहा था. इसी बीच हनुमान सहनी भी वहां ऑटो लेकर पहुंचे. छात्रों के आक्रोश को देख वे ऑटो घुमा वापस जाने की कोशिश की, तो उन्हें घेर कर पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई करने लगे. प्रत्यक्षदर्शी दीपक के अनुसार उसके चाचा हनुमान को सवा सौ से भी अधिक छात्र बेरहमी से पिटाई कर रहे थे.
इनको किया गया नामजद
चिह्नित किये गये कनीय चिकित्सक शकीलूर रहमान, डॉ शिशौदिया ,डॉ अमित कुमार , डॉ संजेश मणि, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ कमलेश कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ प्रशांत कुमार , छात्र डॉ नितेश सिंह, डॉ सजीव शर्मा, डॉ नीरज कुमार, डॉ रोहित सिंह, डॉ विनोद कुमार, डॉ निकेश कुमार सिंह, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ हर्ष कुमार, डॉ कृष्ण सिंह, डॉ रवि गुप्ता, डॉ मिथुन कुमार, डॉ रामचंद्र कुमार, डॉ अंकित कुमार, डॉ राजीव कुमार को नामजद करते हुए अन्य 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement