13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मौसम का यूटर्न पड़ेगी उमस भरी गरमी

ओल की रोपाई के िलए अच्छा समय मुजफ्फरपुर : दो तीन दिनों से आसमान में बादल का डेरा जमाये रखने से मौसम खुशनुमा हो गया है. धूप-छांव की आंखमिचौनी के बीच ठंडी हवा से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. मौसम का मिजाज बदलना एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बताया जा रहा है. ट्रफलाइन बनने के कारण […]

ओल की रोपाई के िलए अच्छा समय

मुजफ्फरपुर : दो तीन दिनों से आसमान में बादल का डेरा जमाये रखने से मौसम खुशनुमा हो गया है. धूप-छांव की आंखमिचौनी के बीच ठंडी हवा से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. मौसम का मिजाज बदलना एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बताया जा रहा है. ट्रफलाइन बनने के कारण मॉनसून आने जैसा मौसम हो जाता है. हालांकि, यह अस्थायी होता है. इस दौरान कहीं तेज तो, कहीं हल्की बारिश होती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से मौसम फिर से करवट बदलेगा. पछिया हवा चलने से जहां आसमान साफ होगा,
वही तापमान में वृद्धि होगी. रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री व न्यूनतम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फसल के दृष्टिकोण से अप्रैल महीने में इस तरह का मौसम आम व लीची के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. इसमें कीट का प्रकोप बढ़ जाता है. हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को कृषि कार्य में सर्तकता बरतने की सलाह दी गयी है. वर्तमान मौसम आेल के रोपाई के लिए बेहतर है.
सब्जी के फसल नेनुआ, लौकी, भिंडी करेला व खीरा को कीट से बचाने के उपाय करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें