चंदन हत्याकांड. सन्नी और गुड्डू पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
Advertisement
आपसी रंजिश में की गयी हत्या
चंदन हत्याकांड. सन्नी और गुड्डू पिस्तौल के साथ गिरफ्तार चार जिंदा कारतूस, एक कार, दो मोबाइल फोन, छह सिम व कुछ एटीएम कार्ड भी पुलिस ने किया है बरामद आदित्यपुर : गम्हरिया के चंदन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त सन्नी सिंह व गुड्डू सिंह (दोनों गम्हरिया निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. इनके […]
चार जिंदा कारतूस, एक कार, दो मोबाइल फोन, छह सिम व कुछ एटीएम कार्ड भी पुलिस ने किया है बरामद
आदित्यपुर : गम्हरिया के चंदन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त सन्नी सिंह व गुड्डू सिंह (दोनों गम्हरिया निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक हाल ही में खरीदा गया देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस, एक कार (स्विफ्ट), दो मोबाइल फोन, 6 सिम, व कुछ एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. यह जानकारी आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता कर जिले के एसपी राकेश बंसल ने दी. इस अवसर पर एसडीपीओ अजीत कुमार, चांडिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो,
गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. श्री बंसल ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण चंदन की हत्या की गयी. चंदन ने सन्नी की बहन को धमकाया था.
इन्हें आशंका थी कि चंदन इन लोगों की हत्या कर देगा. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चंदन हत्याकांड से जुड़े कुछ लोग बोकारो के रास्ते नीमडीह होते हुए मानगो या जुगसलाई की ओर जा रहे हैं. चांडिल पुलिस द्वारा टीम बना कर चेकिंग लगायी गयी. एक स्विफ्ट कार से एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसकी पहचान गुड्डु सिंह के रूप में की और कार की चालक सीट पर से सन्नी सिंह को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के खिलाफ चांडिल थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.
पंकज मिश्रा ने चंदन को बुलाया था. सन्नी व उसके दोस्तों ने एक कंपनी में स्लैग का ठेका लिया था. उसे विरोधियों ने बंद करवा दिया था. इसलिए 13 फरवरी को पंकज मिश्रा के माध्यम से चंदन को बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी. इस कांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार पहले ही पकड़े जा चुके हैं. बाकी सभी अभियुक्त शीघ्र पकड़े जायेंगे.
पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पुरस्कृत. सन्नी सिंह व गुड्डू सिंह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआइ आदिकांत महतो, पुअनि बालेश्वर पासवान, हवलदार बलभद्र सिंह, कांस्टेबल रामे सामड़, राजेश्वर प्रसाद, विकास होनहागा व चालक राकेश दुबे शामिल थे. एसपी श्री बंसल ने इन लोगों को ऑफिस अवार्ड के अलावा अपनी ओर से पांच-पांच सौ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. दो लोगों को नकद पुरस्कार दिया और शेष क्राइम मीटिंग में पुरस्कृत किये जायेंगे.
13 फरवरी को हुई थी चंदन सिंह की हत्या
दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास
सन्नी सिंह व गुड्डू सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी के अनुसार दोनों दूसरे शहरों में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. दोनों ने जेल में जो साथी मिले उनके बुलावे पर अपराध किया. दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, डकैती, मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement