विजयोत्सव . जगदीशपुर किला परिसर में आयोजित किया गया राजकीय समारोह
Advertisement
याद किये गये 1857 के महानायक बाबू कुंवर सिंह
विजयोत्सव . जगदीशपुर किला परिसर में आयोजित किया गया राजकीय समारोह जगदीशपुर : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर किले में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा झंडोत्तोलन करने के बाद वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा […]
जगदीशपुर : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर किले में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा झंडोत्तोलन करने के बाद वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने महानायकों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
इन महानायकों के कारण ही आज हम आजाद है. इन्होंने अपनी परवाह किये बगैर देश की आजादी के लिए अंगरेजों से लोहा लिया. झंडोत्तोलन के बाद पहुंचे आरा सांसद आरके सिंह ने भी वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करनेवालों में विधान पार्षद राधा चरण साह, विधायक सुदामा प्रसाद, एसपी क्षत्रनील सिंह, पूर्व विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद, पुष्पा सिंह सहित अन्य थे.
विभिन्न विभागों ने लगायी थी प्रदर्शनी : विजयोत्सव समारोह के मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी के लिए स्टॉल भी लगाये गये थे. कई विभागों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जन विकास क्रन्ति विकास मंच, मद्य उत्पाद विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी.
राजकीय समारोह में शामिल नहीं हुए सरकार के मंत्री : पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने राज्य सरकार पर घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है. श्री कुशवाहा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस राजकीय समारोह के रूप मे मनाया जाता है लेकिन राज्य के एक भी मंत्री का इस कार्यक्रम मे भाग नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह वीरों का अनादर है. मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह वीरों की क्यों उपेक्षा की जा रही है, यह बात सोचनीय है.
महानायकों के कारण ही आज है देश का गौरव : जिलाधिकारी
वीर कुंवर सिंह पार्क में किया गया माल्यार्पण
वीर कुंवर सिंह पार्क में भी विजयोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह द्वारा उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें नमन किया गया. वहीं कई संगठनों, राजनीतिक दलों तथा लोगों के द्वारा भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया गया. विश्व के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि 80 वर्ष की उम्र में विश्व के सबसे शक्तिशाली अंगरेजी सत्ता को ललकार कर उसे परास्त किया हो. उन्होंने समाज के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement