पंचायत रिसोर्स सेंटर के शिलापट्ट पर नाला विधायक का नाम नहीं
Advertisement
जिला प्रशासन पर लगाया भेवभाव करने का अरोप
पंचायत रिसोर्स सेंटर के शिलापट्ट पर नाला विधायक का नाम नहीं शिलान्यास कार्यक्रम में किया गया आमंत्रित मंत्री अमर बाउरी ने डीसी को दी है गलती नहीं करने की हिदायत जामताड़ा : नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता एवं पक्षपात के कारण जिला का स्वरूप छोटा होता जा रहा […]
शिलान्यास कार्यक्रम में किया गया आमंत्रित
मंत्री अमर बाउरी ने डीसी को दी है गलती नहीं करने की हिदायत
जामताड़ा : नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता एवं पक्षपात के कारण जिला का स्वरूप छोटा होता जा रहा है. एक करोड़ की लागत से बनने वाले जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के शिलापट्ट पर नाला विधायक का नाम ही नहीं दिया है. इससे प्रतीत होता है कि जामताड़ा जिले में एक ही विधान सभा क्षेत्र है. जबकि उन्हें भी शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि कला खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने भी डीसी को ऐसी गलती नहीं करने को कहा. शिलापट्ट पर जामताड़ा विधायक, मंत्री अमर बाउरी का ही नाम दिया गया है.
उन्होंने जिला प्रशासन पर हमेशा नाला विस क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. कहा कि अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीस सूत्री की बैठक में वे जानबूझ कर नहीं गये, क्योंकि बीस सूत्री में भाजपा के ही लोग हैं. अन्य पार्टियों से नहीं के बराबर लिया गया है. इस लिए बीस सूत्री की बैठक में भाग नहीं लिये. कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही नीति का बहुत जल्द पतन होगा. राज्य सरकार विकास के नाम पर गरीबों की जमीन जबरन छीन रही है. राज्य में जबरन एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन किया, जिसका परिणाम लिटीपाड़ा विस में देखा गया. संथाल परगना के लोग आनेवाले विस चुनाव में जवाब देंगे.
डीसी ने कहा
जल्दबाजी में नाला विधायक को नाम शिलापट्ट पर देने से छूट गया था. अब उनका नाम जोड़वा दिया गया है.
रमेश कुमार दुबे, डीसी, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement